gravatar

कर भला हो भला

एक बच्चा तीन दिन से भूखा शहर की गलियो में घूम रहा था पर कोई भी उस पर रहम नही कर रहा था। तभी उसने एक घर का दरवाजा खटखटाया एक औरत ने दरवाजा खोला उस बच्चे ने शर्म के मारे सिर्फ पानी ही मांग लिया वह औरत अंदर गई और गर्म दूध का गिलास लेकर आई और प्यार से उस बच्चे को दूध पिलाया । दूध पीकर बच्चा खुश होकर वहॅा से चला गया । कुछ सालो बाद उस औरत को स्तन कैसर हो गया सभी डाक्टरों सें उस को निराशा हाथ लगी। फिर वह एक सबसे जाने माने डॉक्टर के पास गई उस डॉक्टर ने तुरंत उसे भर्ती कर लिया तथा सभी आवश्यक टेस्ट कर लिये और कुछ दिनो में उसका ऑपरेशन कर दिया तथा अच्छे से उसकी दवा पानी की तथा उसके पूरी तरह से स्वस्थ होने पर उसे एक अच्छे से रूम में रखा। इतने दिन तक तो वह औरत कुछ ना बोली पर एक दिन उसने हिचकते हुए कहा कि डॅाक्टर साहब आपने इतने दिन ना तो कोई फीस ली ना ही कुछ कहा आपका बिल कितना हुआ। डॉक्टर बोला- आपको क्या वह दूध का गिलास याद है तब आपने क्या मुझसे उस दूध की गिलास का कोई मूल्य लिया था? तो मै आपसे क्या कोई मूल्य ले सकता ह?

COMMENT

Free Blog Counter

RSS FEED